पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को गाय के गोबर से बना पेंट लॉन्च किया। इस इको-फ्रेंडली, नॅान टॉक्सिक पेंट को 'खादी प्राकृतिक पेंट' के नाम से लॉन्च किया गया है। इसकी जानकारी खादी इंडिया ने ट्वीट कर करके दी है।
The wait is finally over! #Khadi Prakritik Paint is being launched today. Available in both Distemper & Emulsion, the paint is eco-friendly, cost-effective, and natural thermal insulator. This innovative effort will go a long way to increase the income of farmers & Gaushalas. pic.twitter.com/ETadsX9WAF
— Khadi India (@kvicindia) January 12, 2021
KVIC की मदद से बेची जाएगी
गाय के गोबर से बने पेंट की बिक्री खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की मदद से की जाएगी। यह पेंट इको फ्रेंडली, नॅान टॉक्सिक के अलावा एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और वॅाशेबल भी होगा। खादी और ग्रामोद्योग का दावा है कि यह पेंट बदबू रहित है। यानी गोबर का गंध नहीं रहेगा। वहीं इस पेंट को भारतीय मानक ब्यूरो ने प्रमाणित भी किया है। यह पेंट दो तरह का होगा- डिस्टेंपर पेंट और इमल्शन पेंट।
किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाने का दावा
दावा है कि गोबर से बने इस पेंट में लेड, मरकरी, कैडमियम, क्रोमियम जैसी हानिकारक धातुएं नहीं हैं। इनका परीक्षण देश की तीन बड़ी प्रयोगशालाओं नेशनल टेस्ट हाउस मुंबई और गाजियाबाद एवं श्री राम इंस्टि्टयूट फॉर इंडस्ट्रियल रिसर्च, नई दिल्ली में किया गया है। दीवार पर पेंट करने के बाद यह सिर्फ चार घंटे में सूख जाएगा। इस पेंट में आप अपनी जरूरत के हिसाब से रंग भी मिला सकते हैं। फिलहाल इसकी पैकिंग 2 लीटर से लेकर 30 लीटर तक तैयार की गई है।
आम पेंट के मुकाबले सस्ता होगा
यह पेंट आम पेंट के मुकाबले सस्ता होगा। टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के माध्यम से इसकी स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे गोबर की खपत बढ़ेगी। साथ ही किसानों की आय भी बढ़ेगी। सरकार के अनुमान के हिसाब से यह किसानों या गौशालाओं को प्रत्येक वर्ष प्रति पशु पर 30,000 रुपए की अतिरिक्त आय देगा।
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.