पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंरिस्क है तो इश्क है... ये डॉयलॉग आपने वेबसीरीज स्कैम 1992 में सुना होगा। पेनी स्टॉक भी कुछ ऐसे ही होते हैं। जितना रिस्क उठाओगे उतना ज्यादा रिटर्न मिलेगा। पेनी स्टॉक छोटी कंपनियों के स्टॉक्स को कहते हैं। इनकी कीमत बहुत कम होती है। भारत में 10 रुपए से कम कीमत वाले स्टॉक्स को पेनी स्टॉक्स कहते हैं।
ऐसे स्टॉक्स की लिक्वीडिटी कम होती है, यानी बाजार में इन स्टॉक्स के खरीदार ज्यादा नहीं होते। पेनी स्टॉक्स को खरीदना बहुत रिस्की होता है। हालांकि, ये स्टॉक्स हाई रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं। जैसे कैसर कॉर्पोरेशन के स्टॉक में इस साल लगभग 2700% का रिटर्न दिया है। यानी, अगर आप 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश करते तो ये 27 लाख रुपए बन जाते। तो चलिए जानते हैं पेनी स्टॉक के बारे में विस्तार से...
क्यों रिस्की है पेनी स्टॉक
पेनी स्टॉक खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
2022 के 5 टॉप मल्टीबैगर पेनी स्टॉक
कैसर कॉर्पोरेशन
कैसर कॉर्पोरेशन के स्टॉक में इस साल लगभग 2700% की बढ़ोतरी हुई है। 31 दिसंबर 2021 को इसके एक शेयर की कीमत 2.79 रुपए थी, जो आज बढ़कर 77.80 रुपए हो गई है। 6 महीने पहले शेयर खरीदने वालों को भारी मुनाफा मिला है।
गैलोप एंटरप्राइजेज
पिछले 6 महीने में गैलोप एंटरप्राइजेज शेयर का प्राइस 4.56 रुपए से बढ़कर 107.30 रुपए पर पहुंच गया है। इस कंपनी के शेयर प्राइस में 2300% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
हेमांग रिसोर्सेज
हेमांग रिसोर्सेज के एक शेयर की कीमत 31 दिसंबर 2021 को 3.09 रुपए थी, आज बढ़कर 48.90 रुपए पहुंच गई है। इसके स्टॉक प्राइस में लगभग 1400% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। 6 महीने से कम समय में इसने इन्वेस्टर्स को भारी मुनाफा दिया है।
एलायंस इंटीग्रेटेड मेटालिक
एलायंस इंटीग्रेटेड मेटालिक शेयर का प्राइस 31 दिसंबर 2021 को 2.71 रुपए था, जो आज बढ़कर 25.50 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले 6 महीने में तकरीबन 800% की बढ़ोतरी हुई है।
मिड इंडिया इंडस्ट्रीज
पिछले 6 महीने में मिड इंडिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 3.53 रुपए से बढ़कर 22.35 रुपए तक पहुंच चुका है। शेयर के प्राइस में लगभग 500% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.