पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंदेश की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेलर कंपनी मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज 13 दिसंबर को अपना IPO लॉन्च करेगी। इसका प्राइस बैंड 780-796 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। 15 दिसंबर तक इसमें पैसे लगा सकते हैं।
एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 10 दिसंबर को खुलेगा। IPO के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी की सब्सिडियरी ऑप्टिवल की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने लिए किया जाएगा।
कंपनी की 1,398.29 करोड़ रुपए जुटाने की योजना
कंपनी अपने पब्लिक इश्यू के माध्यम से 1,398.29 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। इस इश्यू के तहत 600 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी होंगे और शेष 798.30 करोड़ रुपए के शेयर की प्रमोटर व वर्तमान शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री की जाएगी।
कम से कम 18 शेयर खरीदने होंगे
इसमें निवेशक कम से कम 18 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके 18 के मल्टीपल में इक्विटी शेयरों के लिए बिड लगा सकते हैं। रिटेल निवेशक एक लॉट के लिए कम से कम 14,328 रुपए और अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,86,264 रुपए का निवेश कर सकते हैं। पात्र संस्थागत निवेशकों (QIB) के लिए 50%, 35% रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 15% गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है।
ये निवेशक बेच रहे हैं शेयर
इस OFS के माध्यम से निवेशक PI ऑपरट्यूनिटी फंड – I 623 करोड़ रुपए के और SS फार्मा LLC 107 करोड़ रुपए के शेयर बेचने जा रहे हैं। अन्य में शोर फार्मा एलएलसी, नैटको फार्मा, टाइम कैप फार्मा लैब्स, ए राघव रेड्डी, के प्रकुर्थि, नवदीप पटयाल, संगीता राजू, आर वेंकट रेड्डी, टीके कुरियन, नित्या वेंकटरमानी, अतुल गुप्ता, मनोज जायसवाल, राहुल गर्ग, कोरेनगोडे रामनाथन लक्ष्मीनारायण और बिजॉय कुरियन शामिल हैं, जो OFS के माध्यम से अपने शेयर बेचने जा रहे हैं।
कर्मचारियों को मिलेगा डिस्काउंट
ऑफर में 5 करोड़ रुपए के शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं। इसके अलावा कर्मचारियों को अंतिम ऑफर प्राइस पर 78 रुपए के डिस्काउंट पर शेयर मिलेंगे।
23 दिसंबर को होगी लिस्टिंग
शेयरों का अलॉटमेंट 20 दिसंबर को फाइनल हो सकता है और इसकी 23 दिसंबर को लिस्टिंग तय की गई है। इश्यू के लिए एक्सिस कैपिटल, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया), एडलवीस फाइनेंशियल सर्विसेज और नॉमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) लीड मैनेजर हैं।
कंपनी का प्रॉफिट बढ़ा
मेडप्लस ने वित्त वर्ष 2020-21 में 63.11 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया था, जो 2019-20 के मुकाबले 3425% ज्यादा था। 2019-20 में कंपनी का प्रॉफिट 1.79 करोड़ रुपए था। इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 2,870.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,069.26 करोड़ रुपए हो गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.