पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • MEA Said, India And Malaysia Can Now Use Indian Rupee To Settle Trade

ग्लोबल बनने की राह पर इंडियन करेंसी:भारत और मलेशिया के बीच अब रुपए में भी हो सकता है व्यापार

नई दिल्ली2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (MEA) ने शनिवार (1 अप्रैल) को कहा कि भारत और मलेशिया अब अन्य करेंसी के अलावा ट्रेड करने के लिए भारतीय रुपए का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पिछले साल जुलाई 2022 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इंडियन करेंसी में इंटरनेशनल ट्रेड के सेटलमेंट की अनुमति दी थी। RBI के इस फैसले के बाद ही यह कदम उठाया गया है।

मिनिस्ट्री ने कहा, 'अन्य करेंसी में सेटलमेंट के मौजूदा तरीकों के अलावा इंडिया और मलेशिया के बीच ट्रेड अब भारतीय रुपए (INR) में भी सेटल किया जा सकता है।' MEA ने कहा कि RBI की पहल का उद्देश्य ट्रेड की ग्रोथ को सुविधाजनक बनाना और भारतीय रुपए में ग्लोबल ट्रेडिंग कम्युनिटी के हितों को सपोर्ट करना है।

स्पेशल रुपए वोस्ट्रो अकाउंट खोलकर सिस्टम शुरू किया
मिनिस्ट्री ने आगे कहा, 'कुआलालंपुर स्थित इंडिया इंटरनेशनल बैंक ऑफ मलेशिया (IIBM) ने भारत में अपने संबंधित बैंक यानी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से एक स्पेशल रुपए वोस्ट्रो अकाउंट खोलकर इस सिस्टम को शुरू किया है। बता दें कि डोमोस्टिक करेंसी में भुगतान करने के लिए वोस्ट्रो अकाउंट्स का इस्तेमाल किया जाता है।

रुपए में ट्रेड करने के लिए 35 देश पहले ही दे चुके हैं मंजूरी
बता दें कि भारत के साथ अब तक 35 देश रुपए में ट्रेड करने में अपनी रूचि दिखा चुके हैं। इसमें रूस के अलावा भारत के पड़ोसी देश म्यांमार, बांग्लादेश और नेपाल भी शामिल हैं। इंटरनेशनल मार्केट पर नजर डालें तो डॉलर की मांग सबसे ज्यादा है।

भारत भी ज्यादातर चीजों के एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के लिए डॉलर में भुगतान करता है। इसके लिए भारत को अरबों डॉलर खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन, जिस तेजी से कई देशों ने भारतीय करेंसी में ट्रेड के लिए हामी भरी है। इससे भारत की डॉलर पर निर्भरता कम होगी।