पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंअमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट देखी गई। बैंकिंग इंडस्ट्री की हेल्थ को लेकर चिंता दुनिया भर के निवेशकों में फैल गई है जिस कारण ये गिरावट आई है। वॉल स्ट्रीट पर, S&P 500 इंडेक्स 0.70% गिरकर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत में ये 1.6% तक गिर गया था। डाउ जोन्स में भी 280 पॉइंट या 0.87% की गिरावट आई है। सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के कोलेप्स के बाद दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में से एक क्रेडिट सुइस के दिवालिया होने की आशंका जताई गई है जिसका असर बाजारों पर दिख रहा है।
रॉबर्ट कियोसाकी भविष्यवाणी के बाद गिरा अमेरिकी शेयर मार्केट
अमेरिकी शेयर बाजार एक्सपर्ट रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा कि सिलिकॉन वैली और सिग्नेचर बैंक के बाद अब अगला नंबर क्रेडिट सुइस का है। इस समस्या की जड़ बॉन्ड मार्केट है। क्रेडिट सुइस की खबर सामने आने के बाद दुनियाभर के मार्केट में भारी गिरावट देखी जा रही है। क्रेडिट सुइस के यूएस-लिस्टेड शेयर भी 24% गिर गए। इस बैंक का हेडक्वार्टर स्विट्जरलैंड में है।
भारतीय बाजार पर भी दिख सकता है असर
अमेरिकी बाजारों के साथ यूरोपीय बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई। सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग स्टॉक्स में हैं। इस गिरावट का असर गुरुवार को भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल सकता है। भारतीय बाजार का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 344 अंक गिरकर 57,556 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 123 अंक गिरा। यह 16,972 के स्तर पर बंद हुआ।
2008 में अमेरिका में आई थी सबसे बड़ी मंदी
29 सितंबर 2008 को जब अमेरिकी बाजार खुले, तो गिरावट के रिकॉर्ड टूट गए। करीब 1.2 लाख करोड़ डॉलर सिर्फ एक दिन में साफ हो गया था। जोकि उस समय भारत की कुल GDP के बराबर की रकम थी। US मार्केट में इससे पहले 1987 में इतनी बढ़ी गिरावट देखने को मिली थी। बाजार के दिग्गज जैसे- एप्पल 18%, सीटीग्रुप 12%, जेपी मॉर्गन 15% तक टूट गए थे। आर्थिक मंदी के पीछे लीमैन ब्रदर्स सबसे बड़ी वजह रहे।
दरअसल, अमेरिका में 2002-04 में होम लोन सस्ता और आसान होने से प्रॉपर्टी की डिमांड बढ़ रही थी। इस तेजी में लीमैन ने लोन देने वाली 5 कंपनियां खरीद लीं। लेकिन ऊंची कीमतों के चलते डिमांड घटने लगी और लोन डिफॉल्ट होने लगे। इसका नतीजा ये हुआ कि मार्च 2008 में अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी होम लोन कंपनी बियर स्टर्न्स डूब गई। 17 मार्च को लीमैन के शेयर 48 फीसदी तक गिरे। इसके बाद 15 सिंतबर को लीमैन ने दीवालीया होने का आवेदन किया और 29 सितंबर को अमेरिकी बाजार में कोहराम मच गया।
ये खबरें भी पढ़ें...
अब अमेरिका का तीसरा बैंक संकट में : फर्स्ट रिपब्लिक बैंक का शेयर 70% टूटा...
अमेरिका में बैंकिंग सेक्टर क्राइसिस थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बाद अब फर्स्ट रिपब्लिक बैंक पर भी बंद होने का खतरा मंडराने लगा है। बीते 5 दिनों में फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के शेयर में 65.61% की गिरावट दर्ज की गई है। पूरी खबर पढ़ें
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.