पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
केंद्र सरकार ने रसोई गैस यानी LPG को लेकर थोड़ी राहत दी है। सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 10 रुपए की कटौती की है। लेकिन इस राहत से आम आदमी को कोई बड़ा फायदा नहीं होने वाला है। इसका कारण यह है कि बीते चार महीनों में रसोई गैस की कीमतों में 225 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए 10 रुपए की यह कटौती मामूली ही कही जाएगी।
इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 809 रुपए का हो गया है। इससे पहले इसकी कीमत 819 रुपए थी। मई 2020 के बाद यह पहला मौका है जब रसोई गैस की कीमतों में कटौती की गई है। उधर, हवाई ईंधन की कीमतों में भी 3% की कटौती की गई है।
दिसंबर से मार्च तक 225 रुपए बढ़ी कीमत
नवंबर में दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपए थी। 1 दिसंबर को इसकी कीमत बढ़कर 644 रुपए हो गई थी। 15 दिसंबर को 50 रुपए की बढ़ोतरी के साथ इसकी कीमत 694 रुपए हो गई। 4 फरवरी को कीमत 25 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 719 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई। 15 फरवरी को फिर 50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए। 25 फरवरी को 25 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया। 1 मार्च को 25 रुपए की बढ़ोतरी के बाद सिलेंडर की कीमत 819 रुपए पर पहुंच गई। इस प्रकार दिसंबर से मार्च तक 5 बार में गैस सिलेंडर की कीमत में 225 रुपए की बढ़ोतरी की गई।
3% सस्ता हुआ हवाई ईंधन
उधर, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में आज यानी 1 अप्रैल से 3% की कटौती की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल की कीमतों में कमी को देखते हुए यह कटौती की गई है। तेल कंपनियों की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में ATF की कीमत 1887 रुपए प्रति किलोलीटर घट गई है। अब दिल्ली में ATF 58,374.16 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है। इससे पहले फरवरी और मार्च में ATF की कीमतों में चार बार बढ़ोतरी की गई थी।
एयरलाइंस को मिलेगी राहत
कोविड-19 के कारण एयरलाइंस अपनी पूरी क्षमता के साथ उड़ान नहीं भर पा रही हैं। इस कारण कंपनियों की लागत बढ़ रही है। ATF की कीमतों में कटौती से एयरलाइंस को राहत मिलेगी और उनके खर्च में कटौती होगी। कई राज्यों में एक बार फिर कोविड प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। इससे भी हवाई यात्रा प्रभावित हो रही है। हालांकि, सरकार ने साफ कर दिया है कि कोविड-19 संक्रमण बढ़ने के बावजूद घरेलू उड़ान सेवा को बंद करने का कोई इरादा नहीं है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
1 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एक हफ्ते में तीन बार कटौती के बाद यह लगातार दूसरा दिन है जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले सप्ताह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 60 से 61 पैसे तक की कटौती हुई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90.56 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल 80.87 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना आधार पर बदलाव होता है, जबकि ATF और LPG की कीमतों में प्रत्येक महीने की 1 और 16 तारीख को बदलाव होता है।
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.