पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • JIO PLUS NEW POSTPAID FAMILY PLANS WITH ONE MONTH FREE TRIAL

जियो का नया फैमिली पोस्टपेड प्लान लॉन्च:'जियो प्लस' में पहले महीने फ्री सर्विस मिलेगी, 3 एक्स्ट्रा कनेक्शन भी ऐड कर सकेंगे

मुंबई18 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने पोस्टपेड फैमिली प्लान लॉन्च किया है। जियो के इस प्लान का नाम 'जियो प्लस' है। इस खास प्लान में कस्टमर्स को एक महीने की सर्विस फ्री मिलेगी। पहले कनेक्शन के लिए कस्टमर्स को 399 रुपए चुकाने होंगे। इसमें 3 एक्स्ट्रा कनेक्शन ऐड करने का ऑप्शन भी मिलेगा। हर एक एक्स्ट्रा कनेक्शन के लिए 99 रुपए महीना देने होंगे।

जियो प्लस में 4 कनेक्शन के लिए देने होंगे 696 रु
जियो प्लस में 4 कनेक्शन के लिए 696 रुपए (399+99+99+99) हर महीने चुकाना होगा। इस प्लान के साथ 75GB डेटा मिलेगा। 4 कनेक्शन वाले फैमिली प्लान में एक सिम पर हर महीने एवरेज 174 रुपए का खर्च आएगा। जियो ने कुछ पर्सनल प्लान भी लॉन्च किए हैं। इसमें 299 रुपए का 30GB का प्लान है और एक अनलिमिटेड डेटा प्लान भी है, जिसके लिए कस्टमर को 599 रुपए देने होंगे।

100GB महीने वाले प्लान के लिए देने होंगे 699 रु
डेटा का ज्यादा यूज करने वाले कस्टमर्स 100GB महीने वाला प्लान ले सकते हैं। इसके लिए कस्टमर्स को पहले कनेक्शन के लिए 699 रुपए चुकाने होंगे और हर एक्स्ट्रा कनेक्शन पर 99 रुपए देने होंगे। इस प्लान में भी 3 एक्स्ट्रा कनेक्शन ही लिए जा सकेंगे।

पोस्टपेड फैमिली प्लान के फायदे

  • जियो ट्रू 5G वेलकम ऑफर के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा
  • पूरा परिवार फ्री डेटा का इस्तेमाल कर सकेगा यानी शेयर कर सकेंगे
  • अवेलेबल नंबर्स में से अपनी पसंद के नंबर का चुनाव कर सकेंगे
  • नेटफ्लिक्स, अमेजन, जियो TV और जियो सिनेमा जैसे OTT ऐप्स मिलेंगे
  • विदेश यात्रा के दौरान इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी मिलेगी
  • जियो फाइबर, कॉर्पोरेट, अन्य ऑपरेटरों के पोस्टपेड यूजर्स के लिए जीरो सिक्योरिटी डिपॉजिट
  • एक्सिस, HDFC और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को भी सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं देना होगा
  • सिंगल क्लिक पर केयर-स्पेशलिस्ट से प्रायोरिटी कॉल-बैक सर्विस मिलेगी

सर्विस से खुश नहीं, तो कैंसिल करा सकते हैं कनेक्शन
जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि जियो प्लस लॉन्च करने का मकसद, पोस्टपेड यूजर्स को नए बेनिफिट और शानदार एक्सपीरिएंस देना है। अब तक 331 शहरों में जियो की 5G सर्विस लॉन्च की जा चुकी है। जियो ने कहा है कि अगर एक महीने के फ्री ट्रायल के बाद भी कोई यूजर सर्विस से खुश नहीं है, तो वह अपना कनेक्शन कैंसिल करा सकता है और उससे कोई भी सवाल नहीं पूछा जाएगा।

खबरें और भी हैं...