पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 22 फरवरी से 35 लोकल ट्रेनों को अनरिजर्व्ड मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाने का फैसला किया है। कोरोना काल में पहली बार यात्रियों के लिए अनारक्षित ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इससे यात्रियों को रेलवे स्टेशन की विंडो से टिकट लेकर सफर करने की सुविधा मिलेगी। इससे पहले चलाई जा रही सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित (रिजवर्ड) हैं।
ये है ट्रेनों की लिस्ट
फिलहाल कोविड स्पेशल ट्रेन ही चल रहीं
कोरोना की वजह से रेलवे ने पिछले साल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था, लेकिन अब फिर से धीरे-धीरे ट्रेनों को शुरू करने की कोशिश की जा रही है। अभी केवल कोविड स्पेशल ट्रेनें ही चल रही हैं। फिलहाल मुंबई के वेस्टर्न रेलवे रूट पर 704 लोकल ट्रेनें चल रही हैं, जिसके जरिए करीब 3.95 लाख यात्री सफर कर रहे हैं। सेंट्रल रेलवे रूट पर भी 706 लोकल ट्रेनें चल रही हैं जिससे करीब 4.57 लाख यात्री सफर कर रहे हैं।
15 फरवरी से शुरू हों चुकी हैं तेजस एक्सप्रेस
तेजस एक्सप्रेस 15 फरवरी से एक बार फिर लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई के बीच शुरू हो चुकी हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए IRCTC ने स्टेशन पर ही तेजस एक्सप्रेस के टिकट मुहैया करवाने की व्यवस्था भी की है। तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है और इसका संचालन IRCTC करता है। रेलवे बोर्ड ने नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को 23 नवंबर 2020 और मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को 24 नवंबर को बंद कर दिया था।
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.