पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करें‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत भारत सैन्य हथियार बनाने में आत्मनिर्भरता की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इसी का नतीजा है कि दुनिया की टॉप 100 कंपनियों में भारत की 3 कंपनियों ने जगह बनाई है। स्वीडिश थिंक-टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट के मुताबिक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इंडियन ऑर्डनेंस फैक्ट्रीज को टॉप 100 कंपनियों में शामिल किया गया है।
2019 के मुकाबले 1.7% बिक्री बढ़ी
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय कंपनियों की कुल हथियारों की बिक्री 6.5 बिलियन डॉलर (लगभग 48,750 करोड़ रुपए) है, जो 2019 की तुलना में 2020 में 1.7% ज्यादा है। इतना ही नहीं ये आंकड़ा टॉप 100 कंपनियों की कुल (बिक्री) का 1.2% है।
यूनाइटेड स्टेट्स टॉप पर
सैन्य उपकरण बनाने में अमेरिका टॉप पर है। SIPRI की रिपोर्ट में कहा गया है कि टॉप 100 कंपनियों में सबसे ज्यादा 41 कंपनियां यूनाइटेड स्टेट्स (US) की हैं। कुल मिलाकर, उनकी हथियारों की बिक्री 285 बिलियन डॉलर रही, जो 2019 की तुलना में 1.9% ज्यादा है।
चीन की 5 कंपनियों को मिली जगह
टॉप 100 में चीन की 5 कंपनियां शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार इन कंपनियों की कुल हथियारों की बिक्री 2020 में $ 66.8 बिलियन थी, जो 2019 की तुलना में 1.5% ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार, कुल टॉप 100 हथियारों की बिक्री में 13% हिस्सेदारी चीन की है।
मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए आयात पर प्रतिबंध
घरेलू खरीद ने भारतीय कंपनियों को महामारी के नकारात्मक आर्थिक परिणामों से बचाने में मदद की है। 2020 में भारत सरकार ने घरेलू कंपनियों का समर्थन करने और हथियारों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए 100 से अधिक सैन्य उपकरणों के इम्पोर्ट पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.