पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसरकार ने कर्ज में डूबी वोडाफोन-आइडिया (VI) के 16,133 करोड़ रुपए से अधिक के ब्याज बकाये को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। सरकार को 10 रुपए के अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर इसी कीमत पर जारी किए जाएंगे।
वोडाफोन आइडिया लिमिडेट (VIL) ने शेयर बाजार को बताया, 'संचार मंत्रालय... ने आज यानी 3 फरवरी 2023 को एक आदेश पारित किया और कंपनी को निर्देश दिया कि वह स्पेक्ट्रम नीलामी की किस्तों को टालने से संबंधित ब्याज और AGR बकाये को इक्विटी शेयरों में बदले, जिसे भारत सरकार को जारी किया जाएगा।'
VI में सरकार की 35% हिस्सेदारी हुई
कंपनी को यह राहत सितंबर 2021 में सरकार द्वारा घोषित सुधार पैकेज के तहत मिली। कंपनी ने बताया, 'इक्विटी शेयरों में परिवर्तित होने वाली कुल राशि 1,61,33,18,48,990 रुपए है।'
कंपनी को 10 रुपए अंकित मूल्य के 16,13,31,84,899 इक्विटी शेयर जारी करने का निर्देश दिया गया है। इनका निर्गम मूल्य भी 10 रुपए है। VI ने इससे पहले कहा था कि बकाये को इक्विटी में बदलने से सरकार को कंपनी में करीब 35% हिस्सेदारी मिल जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.