पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Gold Silver Price 16th March Update; Sona Chandi Ka Rate Per Gram Kya Hai In India Mumbai Delhi

10 ग्राम गोल्ड फिर 58 हजार के पार:साल के आखिर तक 65 हजार तक पहुंच सकता है, चांदी 66 हजार के ऊपर

नई दिल्ली3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सोना के कीमतों में आज यानी गुरुवार को भी तेजी देखने को मिली। इसी के चलते सोना 58 हजार के पार निकल गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक,16 मार्च को सोना 213 रुपए महंगा होकर 58,115 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं कि शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के कारण सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 65 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

आज कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेटभाव (रुपए/10 ग्राम)
2458,115
2357,882
2253,233
1843,586

चांदी में दिखी गिरावट
अगर 999 प्योरिटी वाली चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में आज गिरावट देखने को मिली है। आज चांदी 361 रुपए सस्ती होकर 66,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। एक दिन पहले यानी 15 मार्च को ये 66,861 हजार पर पहुंच गई थी।

अपने ऑलटाइम हाई के करीब सोना
आज की बढ़त के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई के करीब पहुंच गया है। पिछले महीने 2 फरवरी को सोना अपने ऑल टाइम हाई पर था। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, तब सोना 58 हजार 882 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।

1 अप्रैल से सिर्फ छह डिजिट वाला हॉलमार्किंग सोना ही बिकेगा
नए नियम के तहत एक अप्रैल से छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होगा। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं।

ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। इस नंबर के जरिए ये पता करना संभव होगा कि कोई सोना कितने कैरेट का है। देशभर में सोने पर ट्रेड मार्क देने के लिए 940 सेंटर बनाए गए हैं। अब चार डिजिट वाली हॉलमार्किंग पूरी तरह बंद हो जाएगी।

ये खबरें भी पढ़ें

बाजार में गिरावट का असर:शेयरों में गिरावट की उम्मीद में म्यूचुअल फंडों ने धीमा किया निवेश
बाजार की अनिश्चितता के बीच शेयरों के दाम घटने की उम्मीद में म्यूचुअल फंड हाउस इक्विटी स्कीम्स में नए निवेश से बच रहे हैं। इसके चलते म्यूचुअल फंडों की इक्विटी स्कीम्स में औसत कैश होल्डिंग फरवरी के अंत तक बढ़कर 6.2% पर पहुंच गई। देश के टॉप 20 फंड कंपनियों की इक्विटी स्कीम्स में सबसे ज्यादा 14% कैश होल्डिंग पराग पारिख फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विसेस म्यूचुअल फंड के पास है। पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चैट GPT-4 ज्यादा क्रिएटिव और सटीक:इलाज का सही तरीका बताएगा और दवाओं की सलाह भी देगा GPT-4
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपनएआई ने चैटबोट चैटजीपीटी का नया एडवांस संस्करण GPT-4 लॉन्च किया है। ये कई विषयों का एक्सपर्ट है। ये चिकित्सीय सलाह भी देता है, जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह जाते हैं। ये इमेज देखकर उसको डिस्क्राइब कर सकता है। इसके चुटकुले भी पहले से ज्यादा मजेदार हो गए हैं। यहां हम आपको इसकी खूबियां और खामियां बता रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें