पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Gold Silver Price 20th September Update; Sona Chandi Ka Rate Per Gram Kya Hai In India Mumbai Delhi

आज सोना-चांदी के दामों में तेजी:सोना साढ़े 49 हजार और चांदी साढ़े 57 हजार पर पहुंची, अभी सोना खरीदना हो सकता है फायदेमंद

नई दिल्ली9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बीते दिनों की गिरावट के बाद आज यानी मंगलवार को भी सोने-चांदी में तेजी देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार 20 सितंबर को सर्राफा बाजार में सोना 140 रुपए महंगा होकर 49,460 पर पहुंच गया है। वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 12 बजे सोना 48 रुपए की बढ़त के साथ 49,350 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेटभाव (रुपए/10 ग्राम)
2449,460
2349,262
2245,305
1837,095

चांदी में भी तेजी
चांदी भी 96 रुपए महंगी होकर 56,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। वहीं वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 12 बजे ये 251 रुपए की तेजी के साथ 56,935 रुपए पर ट्रेड कर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,672 डॉलर पर पहुंचा सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,672.8 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 19.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

अभी सोना खरीदना रहेगा सही
IBJA के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के अनुसार दिसंबर में 55-56 हजार तक पहुंच सकता है। वहीं केडिया एडवायजरी के अजय केडिया ने कहा कि इस साल सोना 60 हजार तक का स्तर देख सकता है।

एक्सपर्ट्स के अनुसार पितृ पक्ष के कारण सोने की मांग में कमी आई है। इससे इसकी कीमतों पर दबाव बना हुआ है, लेकिन वहीं इसके बाद नवरात्रि के साथ त्योहारी सीजन में सोना-चांदी की मांग बढ़ेगी। इससे इसके दामों में भी तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसे में अभी सोना खरीदना या इसमें निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है।

ऑलटाइम हाई से सोना-चांदी अभी बहुत नीचे
सोना-चांदी अपने ऑलटाइम हाई से काफी नीचे चल रहे हैं। सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6,740 रुपए नीचे है। सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 23,530 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ती मिल रही है। चांदी का अब तक का हाई 79,980 रुपए प्रति किलो है।

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।