पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Gold Silver Price 18th March Update; Sona Chandi Ka Rate Per Gram Kya Hai In India Mumbai Delhi

इस हफ्ते सोने-चांदी में शानदार तेजी:58 हजार के पार निकला सोना, चांदी भी 67 हजार के करीब पहुंची

नई दिल्ली14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में शानदार तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 13 मार्च को सोना 56,748 रुपए पर था जो अब 18 मार्च को 58,220 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,472 रुपए बढ़ी है।

MCX पर सोना पहली बार 59,420 रुपए पर पहुंचा
अनिश्चितता वाले महौल में दुनियाभर के निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोने का रुख कर रहे हैं। इसके चलते MCX (वायदा बाजार) पर शुक्रवार को सोना पहली बार 59,420 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा।

65 हजार तक जा सकता है सोना
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, सोने में 2020 से शुरू सुपर साइकिल अब भी जारी है। इस साल सोना 62,000 तक पहुंचने का अनुमान था, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में ये 64,000 तक पहुंच सकता है।

IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं कि शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के कारण सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 65 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

सर्राफा बाजार में ऑलटाइम हाई के करीब सोना
बीते हफ्ते की बढ़त के बाद सर्राफा बाजार में सोना अपने ऑलटाइम हाई के करीब पहुंच गया है। पिछले महीने 2 फरवरी को सोना ऑल टाइम हाई पर था। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, तब सोना 58 हजार 882 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।

चांदी भी 67 हजार के करीब पहुंची
IBJA की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते चांदी में 3 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 63,430 रुपए पर थी जो अब 66,773 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 3,343 रुपए बढ़ी है।

खबरें और भी हैं...