पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • FCI To Sell 10.13 Lakh Tonnes Of Wheat To Bulk Users Via E auctions Today

आज FCI के ई-ऑक्शन का 6वां फेज:ओपन मार्केट में 10.13 लाख टन गेंहू बेचेगी FCI, गेहूं-आटे की कीमतों पर लगाम लगाने की कोशिश में सरकार

3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ई-ऑक्शन के 6वें फेज में बल्क कंज्यूमर्स (थोक उपभोक्ताओं) को 10.13 लाख टन गेंहू बेचेगी। यह ई-ऑक्शन बुधवार (15 मार्च) को होगा। इस ई-ऑक्शन को सरकार की ओर से गेहूं और आटे की कीमतों पर लगाम लगाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

केंद्र सरकार ने कीमतों को कंट्रोल करने के लिए 50 लाख टन गेहूं ओपन मार्केट में बेचने की अनाउंसमेंट की है। इसमें से 45 लाख टन गेहूं आटा मिलों के साथ बल्क कंज्यूमर्स के लिए निर्धारित किया गया है।

FCI ने पिछले पांच ई-ऑक्शन में 28.85 लाख टन गेहूं बेचा
FCI ने अब तक ई-ऑक्शन के पिछले पांच फेज में बल्क कंज्यूमर्स को 28.85 लाख टन गेहूं बेचा है। अधिकारी ने बताया कि ओपन मार्केट में गेहूं की सेल से देश में गेहूं और आटे की कीमतों में कमी लाने में मदद मिली है। इससे आम जनता के लिए गेहूं और आटा खरीदना सस्ता हो गया है।

FCI देशभर में मौजूद 620 डिपो से गेहूं की पेशकश करेगा
खबरों के मुताबिक, एक सीनियर ऑफिसर ने बताया है कि गेहूं और आटे के ई-ऑक्शन में सरकार बल्क कंज्यूमर्स को 10.13 लाथ टन गेहूं बेचेगी। यह ई-ऑक्शन 15 मार्च को आयोजित किया जाएगा। FCI देशभर में मौजूद अपने 620 डिपो से गेहूं की पेशकश करेगा।

FCI ने ई-ऑक्शन के 5वें फेज में 5.39 लाख टन गेहूं बेचा था
इससे पहले FCI ने ई-ऑक्शन के 5वें फेज में 5.39 लाख टन गेहूं 2,197.91 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बल्क कंज्यूमर्स और आटा मिलों को ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के तहत बेचा था। वहीं पहले ई-ऑक्शन में 9.13 लाख टन गेहूं 2,474 रुपए प्रति क्विंटल की दर से ओपन मार्केट में बेचा गया था।