पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंइस महीने दुनियाभर में रोज औसतन 1,600 से अधिक टेक पेशेवरों की छंटनी की जा रही है। दूसरी तरफ ग्लोबल अकाउंटिंग फर्म पीडब्ल्यूसी के सालाना सर्वे में भारतीय सीईओ ने कहा है कि इस साल कुछ मुश्किलें जरूर पेश आ सकती हैं, लेकिन भारत की स्थिति मजबूत है।
वेबसाइट लेऑफ डॉट एफवाईआई के अनुसार 2022 में 1,000 से अधिक कंपनियों ने 1,54,336 कर्मचारियों को नौकरी से हटाया था। 2023 की शुरुआत भी टेक पेशेवरों के लिए अच्छी नहीं रही है। माह के पहले 15 दिन में 91 टेक कंपनियां 24,000 से ज्यादा पेशेवरों को नौकरी से हटा चुकी हैं, लेकिन भारत के मामले में स्थिति कुछ अलग है।
एनुअल ग्लोबल सर्वे में 105 देशों के सीईओ शामिल हुए
पीडब्ल्यूसी के एनुअल सीईओ सर्वे में 85% भारतीय सीईओ ने कहा है कि उनकी छंटनी की योजना नहीं है। 96% ने कहा कि उनकी वेतन कटौती की भी योजना नहीं है। पीडब्ल्यूसी के 26वें एनुअल ग्लोबल सीईओ सर्वे में 105 देशों-क्षेत्रों के 4,410 सीईओ ने भाग लिया। इनमें भारत के 68 सीईओ भी शामिल हैं।
भारतीय अर्थव्यवस्था के बढ़ने के संकेत
78% सीईओ ने कहा कि उनका मानना है कि अगले 12 महीनों में ग्लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ की रफ्तार में कमी आएगी। 57% ने भारतीय अर्थव्यवस्था के बढ़ने को लेकर सकारात्मक उम्मीद जताई।
बाहरी जोखिमों से निपटने से निपटने की जरूरत होगी
पीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन संजीव कृष्ण ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय कंपनियों के सीईओ इकोनॉमिक ग्रोथ को लेकर आशावान हैं, लेकिन उन्हें बाहरी जोखिमों से निपटने और मुनाफे को बनाए रखने पर ध्यान देना होगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.