पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Electronic Items Price Hike ; Demand For Premium Products Increased; TV, Fridge, Laptop, Phone, Shoes Costlier By Up To 18%

फीचर-रिच प्रोडक्ट्स ज्यादा पसंद कर रहे भारतीय:प्रीमियम प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ी; टीवी, फ्रिज, लैपटॉप, फोन, जूते 18% तक महंगे

नई दिल्ली2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अब लोग प्रीमियम प्रोडक्ट्स ज्यादा खरीद रहे हैं। देश के ज्यादातर ग्राहक फीचर-रिच प्रोडक्ट्स पसंद कर रहे हैं। इसकी वजह से एक साल में टीवी, फ्रिज, लैपटॉप, स्मार्टफोन और जूते जैसे प्रोडक्ट्स के औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) 18% तक बढ़ गए हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये ग्रोथ एंट्री से मिड-लेवल सेगमेंट के उन प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ने का नतीजा है, जो अपनी-अपनी श्रेणियों की कुल बिक्री में 70-80% हिस्सेदारी रखते हैं।

स्मार्टफोन का औसत बिक्री मूल्य अब 18,450 रुपए
रिसर्च फर्म आईडीसी के मुताबिक, 2022 में स्मार्टफोन का एएसपी 18% बढ़कर 18,450 रुपए हो गया। 41,200 रुपए से ज्यादा दाम के फोन की ग्रोथ सबसे अधिक रही। जीएफे इंडिया के मुताबिक, लैपटॉप की औसत कीमत 9%, टीवी की 4% और अप्लायंसेस की 4-6% बढ़ी है।

2,100 रुपए से ज्यादा महंगे जूतों की बिक्री बढ़ी
बाटा इंडिया के मुताबिक, 2,000 रुपए एएसपी वाले स्नीकर्स, हश पपीज के 4,000 रुपए एएसपी वाले जूते व कोमफिट के 2,100 रुपए एएसपी वाले जूतों की बिक्री बढ़ी है। दूसरी तरफ दिसंबर तिमाही की कुल बिक्री में 1,000 रुपए से कम कीमत वाले प्रोडक्ट्स की बिक्री 10% घटी है।

प्रीमियम प्रोडक्ट्स का ट्रेंड इस साल भी जारी
जीएफके इंडिया के हेड ऑफ मार्केट इंटेलिजेंस के अनंत जैन बताते हैं कि आम लोग प्रीमियम प्रोडक्ट्स पसंद कर रहे हैं। सुविधा के साथ ही फीचर-रिच प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ी है। ये खरीदारी के पैटर्न में आ रहे बदलाव का संकेत है। अपैरल और फैशन में भी प्रीमियम प्रोडक्ट्स को तरजीह दी जा रही है।