पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Disney Layoffs: Third Wave Of Job Cuts Begins In Disney, Expected To Impact 2,500 Employees

Disney में एक बार फिर होगी छंटनी:तीसरे राउंड में 2,500 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकालेगी डिज्नी, कॉस्ट कटिंग कर रही कंपनी

कैलिफोर्निया13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

अमेरिका की दिग्गज मास मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कंपनी वॉल्ट डिज्नी ने अब तीसरे राउंड की छंटनी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लेटेस्ट राउंड की छंटनी में कंपनी अपनी टोटल वर्कफोर्स में से 2,500 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकालेगी।

हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि कंपनी किस-किस डिपार्टमेंट्स में छंटनी कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी में यह लेटेस्ट राउंड की छंटनी इस पूरे हफ्ते चलेगी। एक महीने पहले डिज्नी ने दूसरे राउंड की छंटनी में 4,000 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकालने का ऐलन किया था।

पहले राउंड में 7000 एम्प्लॉइज की छंटनी की अनाउंसमेंट की थी
वहीं इस साल की शुरुआत में डिज्नी ने पहले राउंड में 7000 एम्प्लॉइज की छंटनी की अनाउंसमेंट की थी। कंपनी ने दूसरे राउंड में डिज्नी एंटरटेनमेंट, ESPN, डिज्नी पार्क, एक्सपीरियंस और प्रोडक्ट्स सहित अलग-अलग डिवीजन के कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। वहीं पहले राउंड में मेटावर्स स्ट्रेटेजी यूनिट और बीजिंग ऑफिस के एम्प्लॉइज प्रभावित हुए थे।

1 अक्टूबर तक डिज्नी की वर्कफोर्स में थे 2.20 लाख एम्प्लॉइज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 5.5 बिलियन डॉलर यानी 45,547 करोड़ रुपए की कॉस्ट-सेविंग के लिए यह छंटनी कर रही है। ऐसा कर कंपनी अपने स्ट्रीमिंग बिजनेस को प्रॉफिटेबल बनाना चाहती है। बता दें कि 1 अक्टूबर तक डिज्नी की टोटल ग्लोबल वर्कफोर्स में 2.20 लाख एम्प्लॉइज थे, जिसमें से लगभग 1.66 लाख अमेरिका में थे।

कंपनी को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे
डिज्नी एंटरटेनमेंट के को-चेयरमैन एलन बर्गमैन और डाना वॉल्डन ने कहा था कि सीनियर लीडरशिप कंपनी को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। हमारी कोशिश है कि कंपनी तेजी से चलने की बजाय सही रास्ते पर चले। ये समय काफी उतार-चढ़ाव से भरा है। इस टफ टाइम में हमें वही करना चाहिए, जिससे हम दुनिया भर की डिज्नी ऑडियंस को बेस्ट एंटरटेनमेंट कंटेंट प्रोवाइड करा सकें।

डिज्नी के 38 लाख पेड सब्‍सक्राइबर कम हुए
डिज्नी ने पिछली तिमाही के नतीजों की घोषणा के ठीक बाद छंटनी करने का फैसला किया था। 31 दिसंबर 2022 को खत्म पहली तिमाही में डिज्नी+हॉटस्टार के 38 लाख पेड सब्‍सक्राइबर कम हो गए। सब्‍सक्राइबर घटने के कारण कंपनी को 1 बिलियन डॉलर (8.25 हजार करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ था। इस तिमाही में हॉटस्टार US और कनाडा से सिर्फ 2 लाख नए सब्‍सक्राइबर्स ही जोड़ पाई थी। अभी हॉटस्टार के पास टोटल 46.6 मिलियन यानी 4.6 करोड़ सब्‍सक्राइबर्स हैं।

CEO बॉब इगर के नेतृत्व में हो रही रिस्ट्रक्चरिंग
कंपनी में रिस्ट्रक्चरिंग डिज्नी के नए CEO बॉब इगर के नेतृत्व में हो रही है। डिज्नी अब अपने कोर ब्रांड्स और फ्रेंचाइजी पर ज्यादा फोकस करना चाहती है। डिज्नी की रिस्ट्रक्चरिंग सब्सक्राइब ग्रोथ में कमी और स्ट्रीमिंग व्यूअर्स के लिए बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते की जा रही है। इतना ही नहीं डिज्नी का यह फैसला एक्टिविस्ट इन्वेस्टर नेल्सन पेल्ट्ज की आलोचना के जवाब में आया है। नेल्सन ने कहा था कि कंपनी स्ट्रीमिंग पर बहुत ज्यादा खर्च कर रही थी।

डिज्नी तीन सेगमेंट्स में रिस्ट्रक्चरिंग कर रही
अपने नए प्लान के तहत डिज्नी तीन सेगमेंट्स में रिस्ट्रक्चरिंग कर रही है। इस रिस्ट्रक्चरिंग में डिज्नी एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स फोकस्ड ESPN यूनिट, डिज्नी पार्क, एक्सपीरिएंसेस और प्रोडक्ट्स यूनिट शामिल हैं। टीवी कार्यकारी दाना वाल्डेन और फिल्म प्रमुख एलन बर्गमैन मनोरंजन विभाग का नेतृत्व करेंगे, जबकि जिमी पिटारो ईएसपीएन का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। Tv एग्जीक्यूटिव डाना वाल्डेन और फिल्म चीफ एलन बर्गमैन एंटरटेनमेंट डिवीजन का नेतृत्व करेंगे, जबकि जिमी पिटारो ESPN को लीड करना जारी रखेंगे।

2020 में 32 हजार एम्प्लॉइज को निकाला था
बॉब इगर ने नवंबर 2022 में कंपनी के CEO की कमान दोबारा संभाली है। इससे पहले बॉब इगर को पहली बार 2005 में CEO बनाया गया था। 2020 में अपने पद से हटने से पहले इगर ने 15 साल तक कंपनी के CEO के रूप में काम किया था। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, डिज्नी 5 सालों में तीसरी बार रिस्ट्रक्चरिंग कर रही है। इससे पहले कंपनी ने 2020 में 32 हजार एम्प्लॉइज को नौकरी से निकालने का फैसला किया था।