पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नवंबर में भारतीय शेयर बाजार में दो ऐसे रुझान देखने को मिले, जो पूरी तरह से एक दूसरे के उलट हैं। मोतीलाल ओसवाल इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टमेंट्स (DII) ने पिछले महीने 5.9 अरब डॉलर का अब तक का सबसे बड़ा आउटफ्लो दर्ज किया। जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) का शुद्ध निवेश इस दौरान किसी भी एक महीने के सर्वोच्च स्तर 8.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
रिपोर्ट के मुताबिक निफ्टी50 का मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCAP) अब तक के सर्वोच्च स्तर पर है। निफ्टी m-cap दिसंबर 2019 के मुकाबले 13 फीसदी ऊपर है। निफ्टी मिडकैप100 का मार्केट कैप दिसंबर 2019 के मुकाबले तो ऊपर है, लेकिन अपने सर्वोच्च स्तर से यह अब भी 12 फीसदी नीचे है।
इस साल अब तक निफ्टी के 31 शेयरों ने सकारात्मक रिटर्न दिया
रिपोर्ट के मुताबिक निफ्टी50 के 45 शेयरों में पिछले महीने तेजी रही। 2020 में अब तक निफ्टी के 31 शेयरों ने सकारात्मक रिटर्न दिया। BSE-200 के 182 शेयरों में नवंबर में तेजी रही। इनमें से 116 शेयरों में माह-दर-माह आधार पर 10 फीसदी की तेजी रही। 2020 में अब तक BSE-200 के करीब 120 शेयरों में मजबूती आई और इनमें से 45 शेयरों ने 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.