पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंभारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, यानी बुधवार (25 जनवरी) को भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 773 अंक गिरकर 60,205 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 226 अंकों की गिरावट के साथ 17,891 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट देखने मिली। वहीं सिर्फ 8 शेयरों में तेजी रही।
अडाणी पोर्ट्स 6% और SBI 4% से ज्यादा गिरा
अडाणी पोर्ट्स (6.13%), SBI (4.35%), इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक, HDFC, सिप्ला, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा समेत निफ्टी-50 के 35 शेयरों में गिरावट रही। वहीं बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, हिंडाल्को, ब्रिटानिया, मारुति और JSW स्टील समेत निफ्टी के 15 शेयरों में तेजी देखने को मिली।
PSU बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.58% की गिरावट
NSE के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। PSU बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.58% की गिरावट आई। बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंक सेक्टर में 2% से ज्यादा की गिरावट रही। मीडिया, फार्मा, और रियल्टी सेक्टर 1% से ज्यादा गिरा। ऑटो, FMCG, IT और मेटल सेक्टर में भी गिरावट देखने को मिली।
मंगलवार को तेजी में बंद हुआ था शेयर बाजार
इससे पहले शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, यानी मंगलवार (24 जनवरी) को तेजी रही थी। सेंसेक्स 38 अंक बढ़कर 60,979 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी फ्लैट 18,118 के स्तर पर बंद हुआ था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.