पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंभारतीय शेयर बाजार में दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार (20 सितंबर) को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 578 अंक की तेजी के साथ 59,719 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 194 अंक बढ़कर 17,816 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयर्स में तेजी रही। वहीं सिर्फ 4 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
हीरो मोटोकॉर्प और टाटा मोटर्स टॉप गेनर
निफ्टी के अपोलो हॉस्पिटल, सिप्ला, सन फार्मा, आयशर मोटर्स और डॉ रेड्डी समेत 42 शेयरों में तेजी रही। वहीं श्री सीमेंट, ग्रासिम, नेस्ले इंडिया और पावर ग्रिड टॉप लूजर रहे।
NSE के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
NSE के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी रही। सबसे ज्यादा फार्मा सेक्टर में 3.08% की बढ़त दिखी। बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल, प्राइवेट बैंक और रियलटी सेक्टर में 1% से ज्यादा तेजी रही। FMCG, IT, मीडिया और PSU बैंक सेक्टर में 1% से कम की तेजी दिखी।
शेयर बाजार में क्यों आई तेजी?
सोमवार को भी तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले सोमवार (19 सितंबर) को भी मार्केट में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 300 अंक की तेजी के साथ 59,141 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 91 अंक बढ़कर 17,622 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले सप्ताह की बड़ी गिरावट के बाद दुनिया भर के बाजारों में रिकवरी आई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.