पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: 20 September 2022 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार:सेंसेक्स 578 अंक बढ़कर 59,719 पर बंद हुआ, निफ्टी 194 अंक चढ़ा; अपोलो हॉस्पिटल और सिप्ला टॉप गेनर

8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भारतीय शेयर बाजार में दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार (20 सितंबर) को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 578 अंक की तेजी के साथ 59,719 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 194 अंक बढ़कर 17,816 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयर्स में तेजी रही। वहीं सिर्फ 4 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

हीरो मोटोकॉर्प और टाटा मोटर्स टॉप गेनर
निफ्टी के अपोलो हॉस्पिटल, सिप्ला, सन फार्मा, आयशर मोटर्स और डॉ रेड्डी समेत 42 शेयरों में तेजी रही। वहीं श्री सीमेंट, ग्रासिम, नेस्ले इंडिया और पावर ग्रिड टॉप लूजर रहे।

NSE के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
NSE के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी रही। सबसे ज्यादा फार्मा सेक्टर में 3.08% की बढ़त दिखी। बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल, प्राइवेट बैंक और रियलटी सेक्टर में 1% से ज्यादा तेजी रही। FMCG, IT, मीडिया और PSU बैंक सेक्टर में 1% से कम की तेजी दिखी।

शेयर बाजार में क्यों आई तेजी?

  • घरेलू बाजारों को सोमवार को अमेरिकी बाजारों में आई तेजी से सपोर्ट मिला है।
  • विदेशी फंडों (FII) की खरीदारी से भी बाजार का सेंटिमेंट काफी अच्छा हुआ है।
  • एनालिस्टों का मानना है कि कम से कम मीडियम टर्म में बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव बना रहेगा।

सोमवार को भी तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले सोमवार (19 सितंबर) को भी मार्केट में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 300 अंक की तेजी के साथ 59,141 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 91 अंक बढ़कर 17,622 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले सप्ताह की बड़ी गिरावट के बाद दुनिया भर के बाजारों में रिकवरी आई है।