पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंभारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार (26 मई) को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 629 अंकों की तेजी के साथ 62,501 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 178 अंकों की तेजी रही, ये 18,499 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट रही।
निवेशकों की वेल्थ में 2.30 लाख करोड़ रु का इजाफा
BSE में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 282.63 लाख करोड़ रुपए पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 280.33 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 2.30 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2.30 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।
अडाणी ग्रुप के 10 शेयरों में से 5 में तेजी
आज अडाणी ग्रुप के 10 शेयरों में से 5 में तेजी और 5 में ही गिरावट देखने को मिली। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 0.10% की मामूली तेजी रही। अडाणी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट, ACC और NDTV में भी तेजी देखने को मिली। अडाणी ट्रांसमिशन, विल्मर, पावर, टोटल गैस और ग्रीन एनर्जी के शेयरों में गिरावट रही।
रिलायंस-सन फार्मा निफ्टी-50 के टॉप गेनर
रिलायंस, सन फार्मा, हिंडाल्को, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HCL टेक, डिविस लैब, विप्रो, UPL और टेक महिंद्रा समेत निफ्टी-50 के 43 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं ONGC, ग्रासिम, बजाज-ऑटो, भारती एयरटेल, और पावर ग्रिड समेत निफ्टी के 7 शेयरों में गिरावट रही।
रिजल्ट के बाद सन फार्मा का शेयर 2.32% चढ़ा
सन फार्मा का शेयर 2.32% की तेजी के साथ 966.95 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर में यह तेजी चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे घोषित किए जाने के बाद आई है। Q4FY23 में सन फार्मा घाटे से मुनाफे में आ गई है।
कंपनी को पिछले साल समान तिमाही में 1,996 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। लेकिन कारोबारी साल 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी को 1,838 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल 15.7% बढ़कर 10,930.6 करोड़ रुपए रहा। सन फार्मा के बोर्ड ने 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 4 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।
NSE के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
NSE के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.24% की तेजी रही। FMCG, IT, मेटल, फार्मा, PSU बैंक और रियल्टी सेक्टर में 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंक सेक्टर में भी तेजी रही।
VI का शेयर 7.05 रुपए पर बंद हुआ
वोडाफोन-आइडिया (VI) का शेयर 0.71% की तेजी के साथ 7.05 रुपए पर बंद हुआ। गुरुवार को कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) ने अपने Q4FY23 यानी चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे घोषित किए थे।
मार्च तिमाही में कंपनी का घाटा कम होकर 6,418.9 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का सर्विसेस से रेवेन्यू करीब 3% बढ़कर 10,506.5 करोड़ रुपए रहा। वहीं पूरे FY 2022-23 में वोडाफोन आइडिया का घाटा बढ़कर 29,297.6 करोड़ रुपए हो गया। FY 2021-22 में उसका घाटा 28,234.1 करोड़ रुपए रहा था।
एक दिन पहले भी तेजी में बंद हुआ था शेयर बाजार
इससे पहले गुरुवार (25 मई) को भी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 98 अंक चढ़कर 61,872 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 35 अंको की तेजी रही, यह 18,321 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिली थी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.