पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसरकारी तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने हरियाणा के लोगों के लिए डीजल की डोरस्टेप डिलिवरी शुरू की है। इस सुविधा के बाद हरियाणा के लोग घर बैठे डीजल की डिलिवरी ले सकते हैं। BPCL ने हरियाणा में यह सेवा हमसफर के साथ शुरू की है। यह एक ऐप बेस्ड डोरस्टेप डीजल डिलिवरी सेवाएं देने वाला स्टार्टअप है।
20 लीटर की केन में दी जाएगी डिलिवरी
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस सेवा के तहत 20 लीटर की केन में डीजल की बिक्री की जाएगी। यानी ग्राहकों को कम से कम 20 लीटर डीजल खरीदना होगा। BPCL के सेल्स ऑफिसर मयंक सिंह का कहना है कि इस डोरस्टेप सेवा से हरियाणा के इंडस्ट्रियल टाउन के साथ छोटी हाउसिंग सोसाइटीज, मॉल्स, अस्पताल, बैंक, कंस्ट्रक्शन साइट, किसान, मोबाइल टावर, एजुकेशन इंस्टीट्यूट के साथ छोटी इंडस्ट्री को लाभ मिलेगा।
छोटी आवश्यकता वाले ग्राहकों को लाभ मिलेगा
मयंक सिंह का कहना है कि बड़े ग्राहकों को सप्लाई के बाद अब छोटे ग्राहकों के लिए डीजल की डोरस्टेप डिलिवरी सेवा शुरू की गई है। इससे छोटी आवश्यकता वाले ग्राहकों को लाभ मिलेगा। हमसफर की फाउंडर और डायरेक्टर सान्या गोयल ने कहा कि डोरस्टेप डीजल डिलिवरी से राजस्थान में एनर्जी डिस्ट्रीब्यूशन में नई क्रांति आई है। इससे लोगों का जीवन आसान हुआ है और वे बिना किसी बाधा डीजल की खरीदारी कर रहे हैं।
डोरस्टेप डीजल डिलिवरी सरकार से प्रमाणित
सान्या गोयल का कहना है कि डोरस्टेप डीजल डिलिवरी सरकार से प्रमाणित है। यह नए युग में डीजल वितरण का प्रभावी तरीका है। हमसफर इस समय देश के कई राज्यों और शहरों में डीजल की डोरस्टेप डिलिवरी दे रहा है। इसमें पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, केरल, गुजरात, गोवा राज्य और नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) के नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद और गाजियाबाद शहर शामिल हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.