पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसरकारी ऑयल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। जनवरी से मार्च के दौरान कंपनी को नेट प्रॉफिट 11,940 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,958 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
तिमाही आधार पर एबीटा 17.5% बढ़ा
चौथी तिमाही में कंपनी को ऑपरेशन से रेवेन्यू 98,755.62 करोड़ रुपए रहा। यह दिसंबर तिमाही में 86,579.95 करोड़ रुपए रहा था। एबीटा पिछली तिमाही से 17.5% बढ़कर 5,057.5 करोड़ रुपए रहा। मार्जिन भी 20 बेसिस पॉइंट ज्यादा हुआ है।
फाइनेंशियल इयर में प्रॉफिट 7 गुना बढ़ा
फाइनेंशियल इयर 2020-21 में BPCL का प्रॉफिट 7 गुना बढ़कर 19,041.67 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल 2,683.19 करोड़ रुपए का रहा था। इस दौरान ऑपरेशन से रेवेन्यू 7.9% गिरकर 3 लाख 1 हजार 864 करोड़ रुपए रहा। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि 2020-21 में ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) 4.06 डॉलर प्रति बैरल रहा, जो पिछले साल 2.50 डॉलर प्रति बैरल रहा था।
प्रति शेयर 58 रुपए का डिविडेंड
BPCL के बोर्ड ने प्रति शेयर 58 रुपए का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। जिसमें 35 रुपए प्रति शेयर वन टाइम स्पेशल डिविडेंड शामिल है। कंपनी के मुताबिक टोटल डिविडेंड अमाउंट 12,581.66 करोड़ रुपए है, जिसमें 7592.38 करोड़ रुपए का स्पेशल डिविडेंड शामिल हो गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.