पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Big Fintech Companies Trying To Get Into The Loan Business

लोन बिजनेस में आने का प्रयास कर रहीं बड़ी फिनटेक-कंपनियां:NBFC लाइसेंस लेने या फिर छोटी कंपनियों के अधिग्रहण का रास्ता अपना रहा फिनटेक सेक्टर

नई दिल्ली17 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

कस्टमर्स को डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली फिनटेक कंपनियां अब लोन बिजनेस में उतर रही हैं। इसके लिए ऐसी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) के लाइसेंस के लिए आरबीआई के पास आवेदन करना शुरू कर दिया है। कुछ फिनटेक कंपनियां छोटी NBFC का अधिग्रहण करके लोन सेक्टर में पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं।

दरअसल, रिजर्व बैंक ने सितंबर 2022 में डिजिटल लोन संबंधी नियम सख्त कर दिए थे। इसके अलावा फर्स्ट लॉस डिफॉल्ट गारंटी (FLDG) मॉडल पर भी पाबंदी लगा दी थी। इसके बाद फिनटेक कंपनियों द्वारा एनबीएफसी लाइसेंस लेने में तेजी देखी जा रही है।

बिजनेस सर्विस कंपनी एक्सपेरियन के मुताबिक, भारत का डिजिटल लोन मार्केट 2022 में 22.30 लाख करोड़ रुपए का था। इस साल ये बढ़कर 28.90 लाख करोड़ रुपए का होने का अनुमान है।

हाल की गतिविधियां दे रहीं संकेत

  • फरवरी तक आरबीआई के पास 185 फिनटेक कंपनियों ने पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए आवेदन किया, इनमें फोनपे शामिल है।
  • अप्रैल में नियो बैंकिंग प्लेटफॉर्म जुपिटर को एनबीएफसी का लाइसेंस मिला।
  • इस साल मई में भारतपे ने में मुंबई स्थित एनबीएफसी ट्रिलियन लोन्स में 51 फीसदी हिस्सेदारी ले ली।

94 लोन एप पर पाबंदी
लोन ने चुका पाने वाले कई कर्जदारों के आत्महत्या के बाद सरकार ने कई लोन एप पर रोक लगा दी। सितंबर, 2022 के बाद सरकार ने गूगल प्ले और प्ले स्टोर पर उपलब्ध 232 से ज्यादा चीनी लिंक वाले एप बैन कर दिए। इनमें से 94 लोन बांटने वाले एप हैं। इनका बिजनेस भी एनबीएफसी को मिलेगा।