पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Bank Holidays June 2023 List Update; Muharram, Bakrid Eid, Sunday And 2 Saturday

जून बैंक हॉलिडे लिस्ट:12 दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज, परेशानी से बचने के लिए निपटा लें बैंक से जुड़े अपने काम

नई दिल्ली5 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

जून महीने में बैंकों में 12 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 6 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़े काम करने हैं तो यहां देख लें कि जून में किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद।

ये है जून की बैंक हॉलिडे लिस्ट

तारीखबंद रहने का कारणकहां बंद रहेंगे
4 जूनरविवारसभी जगह
10 जूनदूसरा शनिवारसभी जगह
11 जूनरविवारसभी जगह
15 जूनराजा संक्रांतिमिजोरम और ओडिशा
18 जूनरविवारसभी जगह
20 जूनकांग रथ यात्रामिजोरम और ओडिशा
24 जूनचौथा शनिवारसभी जगह
25 जूनरविवारसभी जगह
26 जूनखर्ची पूजात्रिपुरा
28 जूनईद उल अजहाकेरल, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर
29 जूनईद उल अजहादेश के ज्यादातर राज्यों में
30 जूनरीमा ईद उल अजहामिजोरम और ओडिशा

त्रिपुरा में 24 जून से लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक
त्रिपुरा में 24 से 26 जून तक लगातार 3 दिन बैंकों में काम काज नहीं होगा। 24 को दूसरा शनिवार और 25 जून को रविवार है। इसके अलावा 26 जून को खर्ची पूजा पर भी बैंक बंद रहेंगे।

बैंकों में बदले ला रहे 2000 के नोट
RBI ने 19 मई को 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान किया था। इसके तीन बाद यानी आज से देशभर के बैंकों में इस नोट को बदलने की प्रोसेस शुरू हो गई है। RBI ने 30 सितंबर तक 2000 के नोट बदलने या अकाउंट में जमा कराने को कहा है। अगर आप पर भी 2000 के नोट हैं तो आप अपनी पास की किसी भी बैंक की शाखा में जाकर ये नोट बदल सकते हैं।

उस बैंक में आपका अकाउंट हो ऐसा जरूरी नहीं है। आप सीधे काउंटर पर जाकर नोट बदल सकते हैं। वहीं अगर आपका उस बैंक में अकाउंट है तो आप ये रुपए अपने अकाउंट में जमा भी करा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई पर्ची या फॉर्म नहीं भरना होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें