पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंताइवान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन को एपल एयरपॉड्स बनाने का ऑर्डर मिला है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एपल से वायरलेस इयरफोन्स और एयरपॉड्स बनाने की इस डील के चलते फॉक्सकॉन भारत में 200 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,654 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करेगी। वायरलेस इयरफोन्स और एयरपॉड्स बनाने के लिए फॉक्सकॉन भारत में फैक्ट्री लगाएगी।
पहली बार एपल एयरपॉड्स का सप्लायर बना फॉक्सकॉन
एपल के लिए एयरपॉड्स अब तक कई चाइनीज मैन्युफैक्चरर्स ही बनाते आए हैं। अब फॉक्सकॉन पहली बार चाइना के बाहर एयरपॉड्स का प्रोडक्शन करने वाली कंपनी होगी। हालांकि, एपल या फॉक्सकॉन की ओर से इस खबर पर कोई बयान सामने नहीं आया है। फॉक्सकॉन दुनिया का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर और एपल के सभी आईफोन्स के लगभग 70% का असेंबलर है। फॉक्सकॉन अब पहली बार एपल के एयरपॉड्स का सप्लायर भी बन गया है।
तेलंगाना में एपल एयरपॉड्स बनाने का प्लांट बनाएगी
रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्सकॉन भारत के तेलंगाना में एपल एयरपॉड्स बनाने का प्लांट बनाएगी, जिसके लिए कंपनी 200 मिलियन डॉलर से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट करेगी। हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि फॉक्सकॉन को एयरपॉड्स बनाने के लिए एपल ने जो ऑर्डर दिया है, उसका साइज और वैल्यू कितनी है। एयरपॉड्स बनाने का ऑर्डर हासिल करने की रेस में फॉक्सकॉन के अलावा विस्ट्रॉन कॉर्प और पेगाट्रॉन कॉर्प जैसी कंपनियां भी शामिल थीं।
नए प्लांट में प्रोडक्शन की शुरुआत 2024 के आखिरी तक होगी
रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल ने ही फॉक्सकॉन से रिक्वेस्ट की थी कि भारत में प्रोडक्शन प्लांट बनाया जाए। फॉक्सकॉन की सब्सिडियरी 'फॉक्सकॉन इंटरकनेक्ट टेक्नोलॉजी लिमिटेड' इस साल के सेकंड हाफ में तेलंगाना में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने का प्लान कर रही है। वहीं फॉक्सकॉन के इस नए प्लांट में प्रोडक्शन की शुरुआत 2024 के आखिरी तक हो सकती है।
ये खबरें भी पढ़ें...
भारत में बिजनेस बढ़ाने पर जोर दे रही एपल: इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट में करेगी बड़े बदलाव
एपल Inc. भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के साथ-साथ अपने इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट में बड़े बदलाव करने की प्लानिंग भी कर रही है। इतना ही नहीं कंपनी अब भारत पर ज्यादा फोकस करना चाहती है। ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि कंपनी से जुड़े एक शख्स ने इस बात की जानकारी दी है। पूरी खबर यहां पढ़ें...
तेलंगाना में बनेगा आईफोन बनाने का प्लांट:1 लाख से ज्यादा जॉब्स देगी फॉक्सकॉन, 5.7 हजार करोड़ रु निवेश करेगी
एपल इंक के पार्टनर फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने लोकल प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए भारत के तेलंगाना में एक नया प्लांट बनाने का फैसाल कर लिया है। ताइवान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन यह प्लांट तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में कोंगारा कलां में स्थापित करेगी। पूरी खबर यहां पढ़ें...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.