पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Anand Mahindra Lauds Indian Railways For Its First Trans Tea Stall Initiative

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर खुला देश का पहला 'ट्रांस-टी-स्टॉल':आनंद महिंद्रा बोले- यह छोटी सी पहल जरूरी और ट्रांसफॉर्मेशनल

गुवाहाटी18 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर देश के पहले 'ट्रांस टी स्टॉल' की शुरुआत को प्रोग्रेसिव और ट्रांसफॉर्मेशनल बताया है। एक दिन पहले सोमवार (13 मार्च) को इस टी स्टॉल की शुरुआत की गई है। स्टॉल पर दो ट्रांसजेंडरों को स्टाफ के तौर पर रखा गया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चाय के स्टॉल की शुरुआत को लेकर ट्वीट किया था। स्टॉल के फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'रेलवे प्लेटफॉर्म पर भारत का पहला 'ट्रांस टी स्टॉल'। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन।' इन फोटोज में देखा जा सकता है कि 'ट्रांस टी स्टॉल' गुलाबी रंग का है। बूथ पर चाय के साथ कोल्ड ड्रिंक, जूस, बिस्किट और अन्य सामान मिलता है।

यह छोटी सी पहल जरूरी और ट्रांसफॉर्मेशनल
आनंद महिंद्रा ने रेल मंत्री के इस ट्वीट को री-ट्वीट कर लिखा, 'यह एक छोटी सी पहल, मेरे विचार में आपके कई अन्य प्रोग्रेसिव प्रोजेक्ट्स की तरह ही जरूरी और ट्रांसफॉर्मेशनल है। इंडियन रेलवे 8 अरब से ज्यादा लोगों को कैरी करती है। ब्रावो @अश्विनी वैष्णव।'

ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी 'ट्रांस टी स्टॉल' को करती है मैनेज
'ट्रांस टी स्टॉल' को ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी ही मैनज करेगी। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NEFR) ने इस प्रोजेक्ट को ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन के कोलेबोरेशन में इनिशिएट और इम्प्लीमेन्ट किया है। NEFR का मकसद ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी को सशक्त बनाना है। क्षेत्र के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी इस तरह के और चाय के स्टॉल खोलने का NEFR का प्लान है।