पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Adani Group's NDTV And Adani Green Energy To Be Moved To ASM Stage 1 Category From Monday

अडाणी ग्रुप की अब 2 कंपनियों पर BSE-NSE का एक्शन:ग्रीन एनर्जी और NDTV को लॉन्ग टर्म ASM फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में डाला

14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

अडाणी ग्रुप की अब दो कंपनियों को स्टॉक एक्सचेंजों BSE और NSE ने लॉन्ग टर्म एडिशनल सर्विलांस मेजर्स (ASM) फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में डाल दिया है। स्टॉक एक्सचेंजों के मुताबिक, रविवार (18 मार्च) से अडाणी ग्रीन एनर्जी और NDTV लॉन्ग टर्म ASM फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में चले जाएंगे। अभी ये दोनों स्टॉक्स लॉन्ग टर्म ASM फ्रेमवर्क के दूसरे स्टेज में थे।

BSE और NSE ने सर्कुलर में कहा है कि 20 मार्च से अडाणी ग्रीन एनर्जी और NDTV को लॉन्ग टर्म ASM फ्रेमवर्क स्टेज II से स्टेज I में डाल दिया जाएगा। वहीं पिछले हफ्ते अडाणी ग्रीन एनर्जी और NDTV को स्टेज I से स्टेज II में डाला गया था। ASM फ्रेमवर्क के तहत शेयरों को शॉर्टलिस्ट करने के पैरामीटर्स में हाई-लो वेरिएशन, क्लांइट कंसनट्रेशन, प्राइस बैंड हिट्स की संख्या, क्लोज टू क्लोज प्राइस वेरिएशन और PE-रेश्यो शामिल हैं।

BSE और NSE ने कहा कि अडाणी ग्रीन एनर्जी और NDTV ने लॉन्ग टर्म एडिशनल सर्विलांस मेजर्स के तहत शामिल किए जाने वाले मानदंडों को पूरा किया है। एक्सचेंज ने कहा, '22 मार्च 2023 से 21 मार्च 2023 तक सभी ओपन पोजीशंस पर मार्जिन की दर 100% लागू होगी। नई पोजीशंस 22 मार्च 2023 से बनाई जाएंगी। साथ ही 20 मार्च 2023 से लोअर प्राइस बैंड लागू होगा। '

क्या होता है शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म ASM फ्रेमवर्क?
शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म ASM एक तरह की निगरानी होती है। जिसमें मार्केट के रेगुलेटर सेबी और मार्केट एक्सचेंज ‌BSE-NSE एडिशनल सर्विलांस में डाले गए स्टॉक्स पर नजर रखते हैं। इसका मकसद निवेशकों के हितों की रक्षा करना होता है। जब किसी शेयर में मैनिपुलेशन या ज्यादा ट्रेडिंग होने से कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव दिखता है, तो उन शेयरों को ASM में डाल दिया जाता है।

एक दिन पहले ग्रुप की 3 कंपनियों को NSE ने ASM फ्रेमवर्क से किया बाहर
एक दिन पहले NSE ने अडाणी ग्रुप की 3 कंपनियों को 17 मार्च से शॉर्ट-टर्म ASM फ्रेमवर्क से बाहर किया। NSE ने 8 मार्च को अडाणी एंटरप्राइजेज, पावर और विल्मर को शॉर्ट-टर्म ASM फ्रेमवर्क में रखा था। लगातार जबरदस्त तेजी आने के चलते NSE ने तीनों शेयरों पर नजर रखने के लिए उन्हें ASM फ्रेमवर्क में रखा था। तब अडाणी एंटरप्राइजेज को दूसरी बार ASM फ्रेमवर्क में रखा गया था।

शुक्रवार को अडाणी ग्रीन एनर्जी 5.00% बढ़कर 816 रुपए पर बंद हुआ
शेयर बाजार के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (17 मार्च) को अडाणी ग्रीन एनर्जी 5.00% बढ़कर 816 रुपए पर बंद हुआ। NDTV 1.08% गिरकर 206 रुपए पर आ गया है। वहीं ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर करीब 1.64% चढ़कर 1,874 रुपए पर बंद हुआ। वहीं अडाणी विल्मर 1.63% बढ़कर 427 रुपए और अडाणी पावर 0.55% की तेजी के साथ 199 रुपए पर बंद हुआ।

फरवरी में भी अडाणी एंटरप्राइजेज को ASM में डाला गया था
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद NSE ने पिछले महीने 6 फरवरी को अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स में हाई वोलैटिलिटी के चलते पहली बार अडाणी एंटरप्राइजेज को अंबुजा सीमेंट्स और अडाणी पोर्ट्स के साथ शॉर्ट टर्म ASM में डाल था।

करीब एक महीने बाद 8 मार्च को NSE ने अडाणी एंटरप्राइजेज शॉर्ट-टर्म ASM फ्रेमवर्क से बाहर निकाल दिया था। हालांकि, NSE ने अडाणी एंटरप्राइजेज से पहले ही अंबुजा सीमेंट्स और अडाणी पोर्ट्स को इस फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया था।

हिंडनबर्ग ने ग्रुप पर लगाया था स्टॉक मैनिपुलेशन का आरोप
24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी ग्रुप के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल था। हिंडनबर्ग ने अडाणी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था। हालांकि, अडाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों को गलत बताया है।

खबरें और भी हैं...