पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
फॉक्सकॉन चेन्नई के निकट श्रीपेरुंबदुर की एक फैक्ट्र्री के विस्तार के लिए उसमें एक अरब डॉलर तक का निवेश करना चाहती है। यह जानकारी दो सूत्रों ने दी। ताईवान की कांट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी इस फैक्ट्री में आईफोन एक्सआर की असेंबलिंग करती है।
अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी एपल धीरे-धीरे और चुपचाप चीन से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है। भारतीय इकाई के विस्तार के लिए फॉक्सकॉन का निवेश इसी योजना का हिस्सा है। एक सूत्र ने कहा कि एपल ने अपने क्लाइएंट्स से अनुरोध किया है कि वे आईफोन उत्पादन का कुछ हिस्सा चीन से बाहर ले जाएं।
3 साल में होगा यह निवेश, 6,000 लोगों को नौकरियां मिलेंगी
दूसरे सूत्र ने कहा कि श्रीपेरुंबदुर प्लांट में यह निवेश अगले तीन साल में होगा। दोनों सूत्रों ने कहा कि फॉक्सकॉन चीन में एपल के आईफोन के जिन मॉडलों का निर्माण करती है, उनमें से कुछ का निर्माण भारतीय प्लांट में किया जाएगा। एक सूत्र ने कहा कि इस योजना से श्रीपेरुंबदुर प्लांट में करीब 6,000 नई नौकरियां पैदा होंगी।
फॉक्सकॉन के चेयरमैन ने पिछले महीने निवेश का संकेत दिया था
फॉक्सकॉन हैदराबाद में भी एक अलग प्लांट का संचालन करती है। हैदराबाद के प्लांट में चीन की श्याओमी और अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन का निर्माण किया जाता है। फॉक्सकॉन के चेयरमैन लियु यंग-वे ने पिछले महीने कहा था कि कंपनी भारत में निवेश बढ़ाएगी। उन्होंने हालांकि इस निवेश के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी थी।
कुछ सस्ता हो सकता है आईफोन
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार की एक फीसदी हिस्सेदारी एपल के पास है। भारत में ज्यादा फोन बनाने से एपल आयात शुल्क का भुगतान करने से बच जाएगी। इससे भारत में उसके फोन की कीमत कुछ घट सकती है।
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.