पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंपंचायत चुनाव के 9वें चरण में मतगणना जारी है। इस चरण में 35 जिलों की 875 पंचायतों में वोटिंग 29 नवंबर को संपन्न हो चुकी है। सभी 35 जिलों के जिला मुख्यालयों पर सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई। यह गुरुवार को भी जारी रहेगी। बुधवार को मतगणना के दौरान किशनगंज और गोपालगंज में अनियंत्रित भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
बुधवार को हुई मतगणना में खगड़िया में 22 साल की आकांक्षा मुखिया बन गईं। वह बीपीएससी की तैयारी कर रही हैं। 24 साल की परिधि जिला परिषद सदस्य बन गईं। सहरसा के सोनबरसा राज विधानसभा के जदयू विधायक रत्नेश सादा के बेटे का मुखिया बनाने के सपना टूट गया। वह तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, मधेपुरा के बिहारीगंज से JDU विधायक निरंजन कुमार मेहता की पत्नी भी मुखिया का चुनाव हार गईं।
मतगणना अपडेड्स
97 हजार 878 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
9वें चरण में कुल 97 हजार 878 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। बिहार निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस चरण में कुल 26831 पदों के लिए चुनाव संपन्न हो चुका है। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 11883 सीट, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 871 सीट, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 1196 सीट, जिला परिषद सदस्य पद के लिए 127 सीट, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 11883 सीट और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 871 सीट शामिल हैं। 9वें चरण में 46 हजार 164 पुरुष और 51 हजार 714 महिला प्रत्याशी हैं। वोटिंग की गणना 1 और 2 दिसंबर को होनी है। आज से सभी 35 जिलों के जिला मुख्यालयों पर मतगणना शुरू हो चुकी है।
10 और 11वें चरण की सीटों पर हो रहा जबरदस्त प्रचार
बिहार पंचायत चुनाव में 9वें चरण की मतगणना संपन्न होने के बाद 8 दिसंबर को 10वें चरण की सीटों पर वोटिंग का दिन है। 10वें चरण की सीटों पर नामांकन प्रक्रिया 11 नवंबर को खत्म हो गई है। 11 चरण की सीटों पर नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद फिलहाल जबरदस्त प्रचार जारी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.